गणेश मंत्री ने वैचारिक पत्रकारिता को दिया नया आयाम : हरिवंश
Raincon |
March 30th, 2019 |
0

वर्धा (संवाददाता)- राज्य सभा के उपसभापति और सुपरिचित पत्रकार हरिवंश ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा में जाने-माने संपादक एवं पत्रकार गणेश मंत्री पर व्याख्यान दिया। इस व्याख्यान में हरिवंश ने कहा कि गणेश मंत्री ने वैचारिक पत्रकारिता को नया आयाम दिया। उन्होंने विचारों से प्रभावित समय में स्वस्थ मूल्यों को लोगों में लेजाने का काम किया।
धर्मयुग के संपादक रहते उन्होंने हिंदी पत्रकारिता के फलक को विस्तार दिया। श्री हरिवंश जी ने पुरोधा संपादकों यथा धर्मवीर भारती, प्रभाष जोशी, गणेश मंत्री तथा नारायण दत्त में से संपादक गणेश मंत्री पर बुधवार को गालिब सभागार में पहला व्याख्यान दिया।