ईमानदारी के आदर्श बने सिविल सर्वेन्ट : मुनि जयन्त कुमार
नई दिल्ली(संवाददाता)तेरापन्थ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम की ओर से TPF सिविल सर्विसेज़ स्टडी सेंटर से निकलें आइएएस ऑफ़िसर उनका सम्मान समारोह फिक्की सभागार में आयोजित हुआ।आचार्यश्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनिश्री जयंत कुमारविशेष रूप से उपस्थित थे उन्होंने बताया तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम जैन समाज के तेरापंथ धर्मसंघ की बौद्धिकसंस्था है।आज यहां से सम्मान प्राप्तकर्ता देश के संचालन में ईमानदारी केआदर्श बने अपने जीवन को अध्यात्म से जोडे रखें।श्री राजेश खिवंसरा व टीम ने सस्था का थीमसोंग गाया।डॉ कुसुम लुनिया ने संस्था के परिचय में कहा कि डॉक्टर CA, CS, BA इंजीनियर एडवोकेट IAS IPS,PHD आदि प्रोफ़ेशनल डिग्री प्राप्त व्यक्ति ही इसके सदस्यहो सकते हैं इक्कीसवीं सदी के विशिष्ठ सन्त आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के सानिध्य में 2007 में इसकी नींव रखी गई।भारत के महान समाज सुधारक आचार्य श्री महाश्रमण केनेतृत्व में तेरापथी प्रोफेशनल्स विश्व विकास में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।सोसायटी एक्ट में रजिस्टर्ड TPF कि वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश मालू ने बताया किहमारा कार्यक्षेत्र शिक्षा चिकित्सा क़ानून और केरियर विकास है पुरे भारत तथा बाहर की शाखाओं के माध्यम से हमारे सदस्य आत्मकल्याण के साथ समाज कल्याण में अच्छाकाम कर रहे हैंनॉर्थ ज़ोन के अध्यक्ष सुनील भंसाली ने बताया के सिविल सर्विसेज़ स्टडी सेंटर, कॉमर्स सेंटर, उडान स्कॉलरशिप, हॉस्टल सुविधा ,जॉब सहायता के साथ साथ लीगल सेल,मेट्रीमोनियल ATM चल चिकित्सालय आदि भी सघनता से काम कर रहे हैं नॉर्थ ज़ोन के सचिव मुदित अग्रवाल ने बताया कि प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट और स्प्रिचुअल डेवलपमेंटआदि पर हम फ़ोकस है कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री एम के दुगड ने बताया कि श्री अनिल खेतान अध्यक्ष PHD जस्टिस GS सिंघवी पद्मश्री PR मेहता KC जैन सिंहआदि अन्य विशिष्ट व्यक्ति यहाँ उपस्थित रहे हैं विशेषकर PMO के सेक्रेटरी अनुराग जैन ने बहुत अच्छा मार्गदर्शन यहाँ के नए बने IAS ऑफिसरों को दिया है,कार्यक्रमसमन्वयक एडवोकेट जया राखेचा ने कहा दिल्ली में 2012 से सिविल सर्विसेज़ स्टडी सेण्टर चल रहा है IAS,IPS औरRAS की कोचिंग के साथ इस सेंटर से अनेकों ऑफ़िसरनिकल चुके हैं उन्हीं का सम्मान समारोह है जिसमेंसेसारिका,सचिन,हिमांशु,अक्षिका,शैलेश,तनु,सिद्धार्थ ,एवं शैलेश आदि प्रमुख है।होस्ट ब्रांच EPF अध्यक्ष नाम नवनीतदुगड नेदिल्ली की गतिविधियों की जानकारी दी ।अभय चिण्डालिया ने कहा कि”हमारा संग हमारा दायित्व “इस स्लोगन के साथ तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ॉर्म बौद्धिक ईमानदारऔर समर्पित प्रोफ़ेशनलस की टीम है जो देश और समाज में महत्वपूर्ण सेवाएँ दे रही है कार्यक्रम का कुशल संचालन लीज़ा भंसाली ने किया।