भादरा में शुरू हुई तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बालक-बालिका मुक्केबाजी प्रतियोगिता
पहले दिन हुए क्वार्टर फाईनल मुकाबलों में सैंकड़ों युवा मुक्केबाजों ने दिखाया दम

नई दिल्ली (राजेश शर्मा)- राजस्थान के हमुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के जय दादी सम्भा सती स्पार्टन बॉक्सिंग अकेडमी में मंगलवार को 35वीं बालक व 14वीं बालिका राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ दयानन्द खोखेवाला, मांगीलाल मगालिवाला, नन्दलाल सैनी, सुशील बड़वा वाला, हरिप्रकाश शर्मा, दीपक बिजारणिया, लाल मो.जन एवं भाई विनोद सैनी के सानिध्य में किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान मुक्केबाजी के सचिव व भारतीय मुक्केबाजी संध के उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार निर्वाण, राजस्थान मुक्केबाजी संघ के उपाध्यक्ष नथू निर्वाण, धनश्याम चितौडिया, महेन्द्र लुनिवाल व धीरेन्द्र चौधरी भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
यहां पहले दिन खेले गए क्वार्टर फाईनल मुकाबलों में – 46 किलोग्राम भार वर्ग में ललित सिहं, अमिल अली, निशांन्त, आशीष कुमार, 48 किलोग्राम में आकाश सिंह, 50 किलोग्राम में विपिन दोरिवाल, अमरजीतसिंह, आशीष बुडानिया, राहुल खिचड़ व रूपेश ने शानदार खेल पदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीत कर सेमी फाइनल में जगह बनाई।
वहीं 52 किलोग्राम वर्ग में प्रियदर्शी, मनिष चौधरी, महेन्द्र राणा, नारायण सिहं, अंकित, अनूप व राकेश तथा 54 किलोग्राम में पुनित, रितिक,विपिन मीणा,अमित,विजेन्द्र व राहुल,अजय पटेल, हरसित यादव व करण दिवाकर ने भी शानदार खेल दिखाते हुए अंतिम मुकाबलों में उतरने के लिए राह आसान बनाई।
प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए दादी सम्भासती स्पार्टन बॉक्सिंग अकादमी के न्यूज प्रभारी राजपाल गोस्वामी ने बताया कि बुधवार को प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मुकाबले खेले जायेगें।