AUD ने की स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश की घोषणा 30 अक्टूबर है पंजीकरण की अंतिम तिथि

नई दिल्ली (संवाददाता)- दिल्ली के विख्यात भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश की घोषणा की। जिसके तहत एम.ए. में दाखिला पाने वालों के लिए 2 सितंबर से फॉर्म का ऑनलाईन पंजीकरण शुरू किया जा चुका है, इसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक है।

विश्वविद्यालय ने आवेदकों को सूचित किया है कि पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया सभी श्रेणियों के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। सूचना बुलेटिन में पंजीकरण प्रक्रिया और बाद की प्रक्रियाओं का विवरण प्रदान किया गया है, जो ऑनलाइन उपलब्ध है और डाउनलोड किया जा सकता है।
ध्यान रहे कि बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय में कुल 879 सीटें हैं जिन पर 20 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम करने वालों को दाखिला मिलेगा।
बी.आर. अम्बेडकर के पाठ्यक्रमों की सूची में 15 पाठ्यक्रम कश्मीरी गेट कैंपस में, करमपुरा परिसर में 3 पाठ्यक्रम और लोधी रोड परिसर में 2 पाठ्यक्रम उपल्बध हैं।
वि.वि. की सीटों तथा अन्य पाठ्यक्रमों के विवरण हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://aud.ac.in/admissions पर विजिट की जा सकती है।
