ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर चैंपियनशिप-2018 का लोगो व शुभंकर जारी
63 वर्गों में होंगी प्रतियोगिताएं 34 टीमों के माध्यम से 1114 खिलाङी करेंगे शिरकत
नई दिल्ली (राजेश शर्मा)- 17 से 21 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाली दूसरी ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर चैंपियनशिप का आगाज कल से इंदिरा गांधि स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में किया जाएगा।
चैंपियनशिप की पूर्व संध्या पर आईजी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में एसएसबी महानिदेशक रजनी कांत मिश्रा (आईपीएस) द्वारा चैंपियनशिप के लोगो व शुभंकर का अनावरण किया गया।
अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए सशस्त्र सीमा बल (SSB) को जिम्मेदारी सौंपी है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 1100 से अधिक खिलाङी 21 ट्रोफियों व 212 मेडल्स के लिए इंदिरा गांधि स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में आपने प्रदर्शन की शुरूआत करेंगे।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सशस्त्र सीमा बल (SSB) की महानिरीक्षक (कार्मिक) रेणुका मिश्रा ने बताया कि जूडो क्लस्टर चैंपियनशिप में जूडो, वुशू , ताइक्वांडो और जिमनास्टिक की 63 वर्गों में प्रतियोगिताएं होंगी।
प्रतियोगिता में सभी बलों की 34 टीमों के माध्यम से कुल 1114 खिलाङी शिरकत करेंगे जिसमें 800 पुरूष तथा 314 महिला खिलाङी शामिल हैं।
Logo of 2nd All India Police Judo Cluster Championship
Posted by Sashastra Seema Bal – SSB on Monday, April 16, 2018